लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में एक हिट एंड रन की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड से आकर बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। यह पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम चिराग चौहान है, जो अपनी बाइक से किसी जरूरी काम से जा रहा था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड से आकर उसे टक्कर मार दी। हादसे में चिराग को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद राहगीरों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे कई जगह गहरी चोटें लगी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार बेहद तेज़ थी और चालक पूरी तरह शराब के नशे में धुत था। टक्कर मारने के बाद वह बिना रुके मौके से भाग निकला। घायल युवक ने होश में आने के बाद इंदरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार रॉन्ग साइड से आकर बाइक को टक्कर मारती है और बिना रुके निकल जाती है। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान की जा रही है।


