ग्वालियर में कोरोना से पहली मौत, सांस लेने में परेशानी होने पर भिंड से रेफर हुई थी महिला

लोकमतसत्याग्रह/कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। भिंड निवासी 55 वर्षीय भूरीबाई को 22 जून को भिंड के एक निजी अस्पताल से ग्वालियर के जेएएच के लिए रेफर किया गया था, जहां 24 जून को महिला की मौत हो गई है। महिला की कोविड से मौत की बात को मंगलवार को दिन भर छुपाए रखा गया, लेकिन मंगलवार रात को यह बात जेएएच अस्पताल से लीक हो गई है।

महिला को सांस लेने में परेशानी थी। उसे भिंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका कोविड सैंपल लिया गया था। 18 जून को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला की हालत खराब होने पर दो दिन पहले उसे ग्वालियर के जेएएच रेफर किया गया था, जहां उसने एक दिन पहले दम तोड़ दिया।

बताया गया है कि भिंड के बरासों गांव निवासी 55 वर्षीय महिला भूरीबाई ग्वालियर में ही किराए पर रहती हैं। सर्दी, खांसी और बुखार आने पर वह 12 जून को ग्वालियर के एक ट्रस्ट से जुड़े अस्पताल में भर्ती हुई थीं। हालात में सुधार होने पर वह 15 जून को अपने पुश्तैनी घर बरासों गांव पहुंची थी। यहां दो दिन ठीक रहने के बाद अचानक उसकी तबीयत फिर बिगड़ी, जिस पर महिला को भिंड में विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला को सांस लेने में परेशानी होने पर 18 जून की सुबह प्राइवेट हॉस्पिटल से महिला का कोविड सैंपल लिया गया था। प्राइवेट लैब में जांच कराई गई थी, शाम को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद महिला को आइसोलेशन में रखकर इलाज शुरू किया गया था, लेकिन दिन पर दिन महिला की हालत बिगड़ने लगी तो 22 जून को महिला को ग्वालियर जेएएच के लिए रेफर किया गया। ग्वालियर जेएएच में 24 जून की देर रात महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन महिला की मौत की खबर को छुपाए रखा था, लेकिन मंगलवार रात यह खबर भिंड से लीक हो गई है।

भिंड के प्रभारी सीएमएचओ आलोक शर्मा ने बताया भिंड की एक महिला मरीज की ग्वालियर के जेएएच में कोविड से मौत की सूचना मिली है। ग्वालियर में जेएएच से संपर्क नहीं हो पाया है। सुबह पूरी स्थिति पता करेंगे। यह महिला विवेकानंद अस्पताल में भर्ती थी और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आना पता लगा था।

Leave a comment