महिला की खुदकुशी से हड़कंप, मंत्री मेरे पिता के पैर… सुसाइड नोट में BJP नेता के बेटे पर गंभीर आरोप

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर शहर में एक विवाहित महिला की आत्महत्या ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। महिला ने आत्महत्या से पहले जो सुसाइड नोट छोड़ा, उसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला ने दावा किया कि आरोपी के रसूख और राजनीतिक पहुंच के कारण वह उसे और उसके बेटे को लगातार धमका रहा था और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

बिरला नगर में फांसी लगाकर दी जान, बेटे को पहले भेजा बाहर
घटना ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित बिरला नगर की है, जहां रहने वाली वर्षा जादौन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से ठीक पहले वर्षा ने अपने चार साल के बेटे को घर से बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद जब पड़ोसियों ने दरवाजा नहीं खुलते देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर वर्षा का शव और एक सुसाइड नोट मिला, जिसने मामले को गंभीर बना दिया।

सुसाइड नोट में दर्द और धमकी की दास्तां
वर्षा द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में लोकेंद्र शेखावत नाम के युवक को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया गया है। वर्षा ने लिखा कि लोकेंद्र मेरी और मेरे बेटे की हत्या की धमकी देता है। शादी के एक साल तक वह मेरे साथ रहा, लेकिन अब वह शादी से इनकार कर रहा है और मेरे साथ रहने से मुकर गया है। वह कहता है कि मेरे पिता नेता हैं, मंत्री भी उनके पैर छूते हैं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। मैं तुम्हारी पूरी ससुराल को खत्म करवा दूंगा। सुसाइड नोट में लिखी गई यह पंक्तियां साफ इशारा करती हैं कि आरोपी खुद को राजनीतिक रूप से इतना ताकतवर मानता था कि वह कानून की भी परवाह नहीं कर रहा था।

पुलिस ने सुसाइड नोट किया जब्त, आरोपी फरार
घटना के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सीएसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि वर्षा की बातचीत पड़ोस में रहने वाले लोकेंद्र शेखावत से होती थी, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भाजपा के पूर्व पार्षद ओमप्रकाश शेखावत का बेटा है।

परिजन कर रहे न्याय की मांग
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है और मोबाइल लोकेशन के जरिए उसकी तलाश तेज कर दी गई है। इधर, मृतका के परिजन और समाजजन इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

Leave a comment