लोकमतसत्याग्रह/स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में मध्य प्रदेश के आठ शहरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में इन शहरों को सम्मानित किया। राज्य में स्वच्छता के लिए आशाजनक काम करने वाले शहरों की श्रेणी में ग्वालियर 18वें नंबर पर रहा है।
दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्वालियर की ओर से महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, निगमायुक्त संघ प्रिय और अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार ने भाग लिया और अवॉर्ड प्राप्त किया। सुपर स्वच्छता लीग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और बुदनी को स्थान मिला है।
गौरतलब है कि पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में ग्वालियर 16वें स्थान पर था। इस बार कचरे की प्रोसेसिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और बेहतर प्रबंधन के चलते ग्वालियर ने अपनी स्थिति मजबूत की है। नगर निगम के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की गई है।


