सैकड़ों साधु-संत-पुजारी धरने पर बैठे, ग्वालियर संभाग के पुजारियों ने बुलाई महापंचायत
लोकमतसत्याग्रह/मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के मठ-मंदिरों के साधु-संत और पुजारी सरकार एक फरमान से नाराज है। इसमें मंदिरों की कृषि भूमि को नीलाम किया जा रहा है। ऐसे में आज ग्वालियर-चंबल संभाग के माफी औकाफ से जुड़े मंदिरों के पुजारियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट बरिश में धरना शुरू कर दिया है। एक नहीं, दो नहीं… बल्कि 500 से ज्यादा पुजारी धरने पर बैठ। कलेक्टर … Continue reading सैकड़ों साधु-संत-पुजारी धरने पर बैठे, ग्वालियर संभाग के पुजारियों ने बुलाई महापंचायत

