ग्वालियर में दिनदहाड़े 30 लाख रुपए की लूट, मुनीम को घेरकर सीने से लगाया कट्टा

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। शहर के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले शराब कारोबारी का मुनीम आसाराम कुशवाह स्कूटर से लगभग 30 लाख की रकम लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने कट्टा अड़ा कर बैग छीना और मौके से भाग गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह शराब ठेकेदार का मुनीम ऑफिस से अपने स्कूटर में 33 लाख रुपए लेकर निकला और यूनियन बैंक शब्द प्रताप आश्रम की शाखा में जमा करने जा रहा था। तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके सीने पर कट्टा अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

शराब ठेकेदार जगदीश शिवहरे का कहना है कि मुनीम आसाराम कुशवाह उनके यहां लगभग 15 साल से काम करता है और लंबे समय से वह बैंक में रकम जमा करता रहा है। दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि विनोद शिवर शराब कारोबारी है और उनके घर वाले ऑफिस से मुनीम आसाराम कुशवाह लगभग 30 लाख की रकम लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इस दौरान यह घटना घटी। शहर में सभी जगह नाकाबंदी कर दी है। सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। वहीं मुनीम से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a comment