पीएम आवास की लिफ्ट में फंस गया सात साल का मासूम, जनरेटर में नहीं था डीजल, फिर ऐसे निकाला बाहर

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में नगर निगम की लापरवाही से एक मासूम की जान संकट में फंस गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टी में रहने वाला एक बच्चा काफी देर तक लिफ्ट में फंसा रहा। संयोगवश कुछ लोगों ने उसकी आवाज सुनी और लिफ्ट तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए मानपुर ब्लॉक में आज घटी। बताया गया कि यहां बने प्रधानमंत्री आवास में लगाई गई लिफ्ट से एक सात साल का बच्चा जा रहा था, तभी अचानक बिजली गुल हो गई। सबसे बड़ी बात यह थी कि निगम द्वारा लगाई गई जनरेटर भी चालू नहीं हो सका क्योंकि उसके लिए डीज़ल ही उपलब्ध नहीं था। बच्चे की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। सात साल के मासूम की जान खतरे में होने से हर कोई चिंतित हो गया। इसके बाद नगर निगम अधिकारियों को भी सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं आया।

आखिरकार आसपास के लोगों ने लिफ्ट तोड़ने का काम शुरू किया। सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद मैन्युअल तरीके से लिफ्ट का गेट खोला और मासूम को सुरक्षित बाहर निकाला। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। खास बात यह है कि इस लिफ्ट और जनरेटर का संचालन व रखरखाव स्वयं नगर निगम करता है। उसकी इस गंभीर लापरवाही से हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि उसके द्वारा बनाए गए पीएम आवास ब्लॉक में हजारों लोग रहते हैं।

Leave a comment