लोकमतसत्याग्रह/इस वर्ष लाल किले पर आयोजित होने वाले 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बाल देखभाल संस्थानों के लड़के-लड़कियां, पीएम केयर्स यजोना से मदद पाने वाले बच्चे और वन-स्टॉप केंद्र के कर्मचारी शामिल होंगे। ये लोग देशभर से चुने गए 171 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने देशभर में महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने में खास योगदान दिया है।
इस वर्ष लाल किले पर आयोजित होने वाले 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुछ खास मेहमान भाग लेंगे। इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बाल देखभाल संस्थानों के लड़के-लड़कियां, पीएम केयर्स यजोना से मदद पाने वाले बच्चे और वन-स्टॉप केंद्र के कर्मचारी शामिल होंगे। इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मेहमानों को जारी किए जा रहे आधिकारिक निमंत्रण पत्रों पर आतंकियों के खिलाफ भारत की निर्णायक सैन्य कार्रवाई, ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और इंजीनियरिंग के प्रतीक, प्रतिष्ठित चिनाब पुल की तस्वीर है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि ये लोग देशभर से चुने गए 171 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने देशभर में महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने में खास योगदान दिया है। ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराते और संबोधन देते हुए देखें।
बुधवार से शनिवार तक इन जगहों का भ्रमण करेगा समूह
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार, इन खास मेहमानों का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि उन्होंने देश के दूर-दराज और गरीब इलाकों में भी जरूरी सेवाएं पहुंचाने और महिलाओं व बच्चों के लिए बेहतर मौके बनाने में अहम भूमिका निभाई है। बुधवार से शनिवार तक नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान, यह समूह संसद भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ और अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेगा।
ये खास मेहमान पीएम मोदी के विश्वास का जीवंत उदाहरण: अन्नपूर्णा देवी
महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि सच्चा राष्ट्र निर्माण महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के पालन-पोषण से शुरू होता है। उन्होंने आगे कहा, ‘ये खास मेहमान इस विश्वास के जीवंत उदाहरण हैं। जमीनी स्तर पर अपने निस्वार्थ कार्य के माध्यम से, वे अनगिनत परिवारों के लिए आशा, सम्मान और अवसर लेकर आते हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें सम्मानित करना, एक मजबूत और अधिक समावेशी भारत के निर्माण के प्रति उनके समर्पण का जश्न मनाने का हमारा तरीका है।’
मंत्रालय ने इन्हें परिवर्तन का अग्रदूत कहा
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इन खास मेहमानों को ‘परिवर्तन का अग्रदूत’ बताया है, जिनकी प्रतिबद्धता और सेवा एक अधिक समावेशी राष्ट्र के निर्माण के प्रयासों को प्रेरित करती रहती है।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया जाएगा जश्न
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। ज्ञानपथ (लाल किला परिसर) के व्यू कटर पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो होगा। बयान में आगे कहा गया, निमंत्रण पत्रों पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वाटरमार्क भी अंकित है, जो नए भारत के उदय को दर्शाता है। इस कदम से सरकार ने तीन महीने पहले हुए ऑपरेशन के महत्व को रेखांकित किया है।
निमंत्रण पत्र हिंदी और अंग्रेजी में हैं। ऑपरेशन सिंदूर का लोगो निमंत्रण के ऊपरी दाएं कोने पर है, जबकि दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चेनाब पुल की छाया चित्र कार्ड के निचले हिस्से में है। यह निमंत्रण पत्र बड़े पैमाने पर रक्षा मंत्रालय की आमंत्रण वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं।


