ग्वालियर, दतिया, भिंड-मुरैना को मिलेगी 8170 मीट्रिक टन से अधिक खाद, ट्रेन से आ रहे पांच रैक

लोकमतसत्याग्रह/मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों के किसानों के लिए यूरिया, डीएपी व अमोनियम फास्फेट सल्फेट उर्वरक लेकर रेलवे की पांच रैक अगले चार दिन के भीतर आ रही हैं।

ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिले के किसानों के लिए सुखद खबर है। सरकार द्वारा किसानों के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में इन जिलों के किसानों के लिए यूरिया, डीएपी व अमोनियम फास्फेट सल्फेट उर्वरक लेकर रेलवे की पांच रैक अगले चार दिन के भीतर आ रही हैं। इन रैक में कुल मिलाकर 8 हजार 170 मीट्रिक टन से अधिक रासायनिक उर्वरक किसानों के लिए आ रही है। इसमें 2680.20 मीट्रिक टन यूरिया, 2362.20 मीट्रिक टन डीएपी और 3128 मीट्रिक टन मात्रा अमोनियम फास्फेट सल्फेट की शामिल है।

संभागीय संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास आरएस शाक्यवार ने बताया कि रेलवे की दो रैक खाद लेकर तीन सितंबर को डबरा पहुंचेंगी। इनमें से एक रैक में इफको कंपनी की 1835.80 मीट्रिक टन डीएपी आ रही है। इसी तरह दूसरी रैक में 892.50 मीट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट डबरा पहुंचेगी। इन दोनों रैक में आ रही उर्वरक ग्वालियर और दतिया जिले के किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह रेलवे की एक रैक चार सितंबर को ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी की 2680.02 मीट्रिक टन यूरिया लेकर डबरा पहुंचेगी। यह खाद भी ग्वालियर और दतिया जिले के किसानों को वितरित की जाएगी।

रेलवे की अन्य रैक छह सितंबर को पारादीप फास्फेट लिमिटेड कंपनी की 526.40 मैट्रिक टन डीएपी लेकर रायरू आएगी। यह उर्वरक ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया जिले के किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसी दिन रेलवे की दूसरी रैक इसी कंपनी की 2235.50 मैट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट लेकर रायरू पहुंचेगी। यह खाद ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया जिले के किसानों को वितरित की जाएगी।

Leave a comment