लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बिर्राट गांव में खेत पर काम करते समय टूटी 33 केवी लाइन की चपेट में आने से गुलाब सिंह बघेल (55) और उनके बेटे सतेंद्र सिंह (25) की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम को भेजे। घटना से गांव में शोक का माहौल है।
ग्वालियर जिले पिछोर थाना क्षेत्र के बिर्राट गांव में करंट लगने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। पिता गुलाब सिंह बघेल उम्र 55 साल और पुत्र सतेंद्र सिंह बघेल उम्र 25 साल की मौत हो गई। गुरुवार को दोनों अपने खेत पर काम करने गए थे इसी बीच खेत पर लगी मोटर को चालू करने जाते समय 33 केवी लाइन का तार खेत में टूटा पड़ा था, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम कर शव पीएम के लिए पहुंचा दिए हैं और आगे की कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह बघेल और उनके बेटे संदीप बघेल अपने खेत पर गए थे। खेत में 33 केवी की बिजली लाइन का तार टूटा हुआ था।दोनों को यह तार नहीं दिखा और वे उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा बनाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामवासी पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।


