मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 21 वर्षीय युवती के साथ उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले चाचा ने दुष्कर्म किया। आरोपी चाचा ने शादी का झांसा देकर उसके संबंध बनाए। वह तीन साल तक इमोशनल ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद आरोपी की शादी हो गई, तो उसने युवती से बात बंद कर दी। लेकिन, हाल ही में युवती का रिश्ता तय हुआ तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिससे उसका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। इससे परेशान होकर युवती ने थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, थाटीपुर श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहती है। यहां उसके पिता की बुआ का लड़का, जो रिश्ते में उसका चाचा लगता है मुरैना जिले के बानमोर का रहने वाला है। वह अक्सर उसके घर आता-जाता था। वह उससे शादी करने की बात कहता था। युवती ने उससे कहा कि हम तो रिश्तेदार हैं, तुम मेरे चाचा लगते हो, हमारी शादी कैसे होगी। इस पर उसने कहा कि रिश्तेदारी दूर की है, वह तो शादी करेगा। इस दौरान उसने युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद भी वह शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा।
इसके बाद आरोपी की शादी किसी अन्य लड़की से हो गई तो युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी और दूरियां बना लीं। लेकिन, जब युवती की शादी तय हुई तो आरोपी उसे बदनाम करते हुए ब्लैकमेल करने लगा। उसने धमकी दी कि वह कहीं भी उसकी शादी नहीं होने देगा। इससे युवती का रिश्ता टूटने की नौबत आ गई। इससे परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। वह परिवार के साथ थाटीपुर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाटीपुर टीआई विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत युवती ने की है। आरोपी की शादी हो चुकी है, लेकिन वह युवती को लगातार परेशान कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


