लोकमतसत्याग्रह/सिरोल थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने ही पति पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति अरविंद परिहार एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल कर उसकी फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो तैयार कर रहा है। इन्हें वह रिश्तेदारों को भेजकर पत्नी की प्रतिष्ठा धूमिल करने और उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
ग्वालियर शहर के सिरोल थाना इलाके में एक विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति अरविंद परिहार एआई तकनीक से उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेज रहा है और बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पति उसे पुराने हमले के मामले में समझौता करने के लिए दबाव बना रहा है।
शादी और विवाद की पृष्ठभूमि
महिला ने बताया कि उसने दो साल पहले अरविंद परिहार से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। बाद में उसे पता चला कि अरविंद पहले से शादीशुदा है और फिलहाल पूजा परिहार नामक महिला के साथ रह रहा है, जिससे उसका एक बेटा भी है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने पति के अफेयर का विरोध किया तो अरविंद और पूजा परिहार ने उस पर हमला किया। मामले की शिकायत थाने में दर्ज हुई थी और यह केस अभी न्यायालय में विचाराधीन है।
कार से कुचलने की कोशिश भी कर चुका
महिला का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद अरविंद ने सिरोल थाने के पास उसे कार से कुचलने की कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल भी हुई थी। इस घटना पर भी थाने में केस दर्ज हुआ था और आरोपी को जेल जाना पड़ा था।
पुलिस जांच में जुटी
सीएसपी हिना खान ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का कहना है कि पति लगातार उसे समझौता करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है और इनकार करने पर उसकी फर्जी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


