देश के इकलौते पीएम मोदी मंदिर में जन्मदिन पर हुई विशेष पूजा-अर्चना, जनता ने जताया प्यार

लोकमतसत्याग्रह/पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके मंदिर में लोगों ने विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया। गौरतलब है कि ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी का देश का इकलौता मंदिर स्थापित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन ग्वालियर में उन्हें भगवान की तरह पूज कर उनका जन्मदिन मनाया गया। ज्ञात रहे कि ग्वालियर में पीएम नरेंद्र मोदी का इकलौता मंदिर है, जहां पर उनके चाहने वालों ने पीएम मोदी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराया और पूजा-अर्चना कर उनकी आरती उतारी।

ग्वालियर की सत्यनारायण की टेकरी पर पीएम मोदी के चाहने वालों ने यह मंदिर बनवाया है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पहले से स्थापित है और उन्हीं के बगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिमा लगी हुई है। इतना ही नहीं पुजारी यहां रोज सुबह-शाम पूजा करते हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर यहां उनके चाहने वालों और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रहती है।

मंदिर में स्थापित प्रधानमंत्री की मूर्ति करीब डेढ़ फुट ऊंची है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है, बल्कि हिंदुत्व को वैश्विक पहचान दिलाई है। इसी आस्था और सम्मान के चलते ग्वालियरवासियों ने उनके सम्मान में यह मंदिर स्थापित किया है।

Leave a comment