लोकमतसत्याग्रह/अंचल के सबसे बड़े 1000 बिस्तर वाले न्यू जयारोग्य अस्पताल में अटेंडरों और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मरीज का इलाज कराने आए अटेंडरों ने गुस्से में दो डॉक्टरों को पीट डाला और उन्हें बचाने आए चार अन्य डॉक्टरों पर भी हमला कर दिया। अटेंडरों ने डॉक्टरों पर कुर्सियां तक फेंकी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है।
मामला अस्पताल की छठवीं मंजिल स्थित मेडिकल आईसीयू वार्ड के लिफ्ट एरिया का है। आरोप है कि अटेंडर लिफ्ट को घेरकर खड़े थे। जब डॉक्टरों ने उन्हें लिफ्ट खाली करने को कहा तो अटेंडर भड़क गए और अचानक हमला बोल दिया और आधा दर्जन से अधिक अटेंडरों ने डॉक्टरों को पीट डाला।
हमले में डॉ. मोहित बामल और डॉ. नितिन राठौर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके हाथ, पैर और मुंह पर चोटें आई हैं। वहीं इन्हें बचाने आए डॉ. शुभम, डॉ. राहुल और डॉ. हार्दिक को भी अटेंडरों ने नहीं छोड़ा और उनके साथ मारपीट की।
घटना के बाद फरियादी डॉ. मोहित और डॉ. नितिन राठौर ने कंपू थाने में आरोपियों आशीष बघेल, उल्फत बघेल, महेंद्र बघेल और बृजेश बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


