नवरात्र में घिनौना काम, पंडाल में खेल रही मासूम के साथ ताऊ ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

लोकमतसत्याग्रह/मां दुर्गा के पंडाल में खेल रही बच्ची को बहाने से अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पीड़िता के ताऊ को हिरासत में लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

नवरात्र के दिनों जब पूरा देश मां की भक्ति में डूबा हुआ है, ऐसे में ग्वालियर में आठ वर्षीय मासूम के साथ उसके ही ताऊ द्वारा ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी में पता चला है कि बालिका जब दुर्गा पंडाल में खेल रही थी, तभी उसका ताऊ उसे बहाने से अपने साथ घर ले गया और उसके साथ गलत काम किया। इतना ही नहीं किसी को बताए जाने पर उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। लड़की के कपड़ों में खून लगा देखकर मासूम की मां को घटना का पता लगा। मामले में झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना शहर के झांसी रोड थाना स्थित नाका चंद्रवदनी में मां दुर्गा के पंडाल में 8 साल की बच्ची खेल रही थी। आरती शुरू होने ही वाली थी, तभी वहां बच्ची का 45 वर्षीय ताऊ पहुंचा और उससे कहा कि सिगरेट या गुटखा मंगाने के लिए तेरा भैया बुला रहा है। बच्ची दौड़ते हुए ताऊ के घर पहुंच गई पर वहां भैया नहीं था। तब तक पीछे से ताऊ पहुंच गया। बच्ची से पूछा आपने झूठ क्यों बोला लेकिन ताऊ बात को अनसुना करते हुए उसे कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर बच्ची को धमकाकर घर भेज दिया।

धमकी के डर से बच्ची ने घर में कुछ नहीं बताया और अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ स्कूल चली गई। मां ने जब कपड़े धोते समय उसके पायजामे पर खून के निशान देखे तो वह सीधे स्कूल पहुंची और बच्ची को लेकर घर वापस आई। बच्ची से पूछताछ करने पर उसने पूरी बात बता दी। साथ ही उसने यह भी बताया कि रात में उसे पेट में दर्द हुआ था, लेकिन मां की डांट के डर के चलते, उसने बताया नहीं।

बच्ची की मां ने घटना का खुलासा होते ही झांसी रोड थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया है। साथ ही यह भी बताया है कि कुछ समय पहले भी ताऊ ने ऐसी हरकत की थी, तब बच्ची की मां ने अपने जेठ को चेतावनी दी थी लेकिन दूसरी बार फिर हरकत करते ही शिकायत की है। सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया कि मां की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद ताऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a comment