लोकमतसत्याग्रह/बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद शब्द बुरा नहीं है, लेकिन सिर तन से जुदा का नारा कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने तमिलनाडु में भगवान राम के चित्र जलाए जाने को लेकर कहा कि राम के राष्ट्र में ये रावण के खानदान के लोग हैं। ऐसे लोगों पर वहां की सरकार भी कार्रवाई करे। उन लोगों को तो फांसी देना चाहिए हम यह भगवान से प्रार्थना करते हैं। सबके अपने आराध्या होते हैं किसी को भी किसी के आराध्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।
बागेश्वर धाम में वीआईपी कल्चर
बागेश्वर धाम में वीआईपी कल्चर बंद करने को लेकर उन्होंने कहा कि संन्यासी बाबा ने हमें सपने में आकर आज्ञा दी कि हम सबसे पहले धाम पर आने वाले भक्तों से मिलेंगे। इसके बाद हमने वीवीआईपी को कम से कम एक दिन का समय लेकर आने के बाद मिलने की बात कही है। सवालों के जवाब में पं. शास्त्री ने कहा कि आई लव मोहम्मद कोई बुरा नहीं है। आई लव महाकाल भी बुरा नहीं है। लेकिन सर तन से जुदा कर देंगे, ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान से कहेंगे घर वापसी कर लो
पीओके में चल रहे पाकिस्तान विरोधी आंदोलन पर बागेश्वर धाम प्रमुख ने कहा कि हम पाक कब्जे वाली अपनी जमीन लेकर रहेंगे, यही समय है, सही समय है। अभी पाकिस्तान में बहुत हंगामा चल रहा है, भगवान सबको बुद्धि दें। हम पाकिस्तान में भी शांति होने की प्रार्थना हनुमान जी से कर रहे हैं और पाकिस्तान से कहेंगे कि तुमसे देश नहीं संभले तो घर वापसी कर लो, भारत में वापसी कर लो।


