सिंधिया की बैठक: कांग्रेस MLA सिकरवार को तहसीलदार ने रोका तो खुद लेने पहुंचे मंत्रीजी, सांसद ने बनाई दूरी

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को पहले रोका गया, बाद में सिंधिया खुद उन्हें भीतर लाए। बैठक में 11 परियोजनाओं पर चर्चा हुई। वहीं, सांसद भारत सिंह कुशवाह और तोमर खेमा नदारद रहे, जिससे राजनीतिक खींचतान के सवाल उठे। 

शुक्रवार को ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुलाई गई बैठक से पहले हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार को बैठक कक्ष के वीआईपी गेट पर तहसीलदार ने अंदर जाने से रोक दिया तो वे नाराज होकर घर लौटने लगे। इस बीच, बैठक ले रहे सिंधिया की नजर उन पर पड़ी तो वे खुद कांग्रेस विधायक को लेकर बैठक में पहुंचे। इस बैठक से ग्वालियर के सांसद व विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर गुट के भारत सिंह कुशवाह नदारद रहे। 

दरअसल, शुक्रवार को गुना-शिवपुरी सांसद तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने ग्वालियर में बैठक बुलाई थी, जबकि सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शिवपुरी के चूना खो में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर और कुछ कांग्रेस पार्षद भी मौजूद रहे। 

11 विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
सिंधिया ने 11 प्रमुख विकास योजनाओं पर चर्चा की, जिनमें एलिवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, आगरा एक्सप्रेसवे, वेस्टर्न बायपास और चंबल नदी से पानी की आपूर्ति जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हों।

नदारद रहा तोमर खेमा
सिंधिया द्वारा बुलाई गई ग्वालियर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक से विधानसभा अध्यक्ष तोमर का खेमा पूरी तरह नदारद रहा है। सांसद कुशवाह शिवपुरी के पोहरी स्थित चूना खो में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग ले रहे थे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ग्वालियर सांसद का समीक्षा बैठक में होना जरूरी नहीं था? बता दें, काफी समय से सिंधिया और तोमर गुट में शीत युद्ध नजर आ रहा है।

सार्थक रही बैठक : सिंधिया
समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह बैठक बहुत सार्थक रही। इसमें शहर में चल रहे सभी विकास कार्यों पर बातचीत हुई। सड़कों पर हमारी खुलकर बातचीत हुई है। 234 सड़कें ऐसी हैं जिन पर काम होना है। इसके अलावा एलिवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन और चंबल से पानी लाने के प्रोजेक्ट पर भी सार्थक बातचीत हुई।

Leave a comment