लोकमतसत्याग्रह/घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी मोहित गुर्जर ने गुस्से में अपने भाई रोहित पर फायरिंग की और बाद में मौके से थार गाड़ी में फरार हो गया।
ग्वालियर में दो भाइयों के बीच विवाद के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। गोली चलने के दौरान दूसरा भाई जान बचाकर भाग निकला, लेकिन उससे मिलने आए उसके दोस्त को गोली लग गई। गोली लगने से वहां घायल हो गया। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक आरोपी अपनी गाड़ी से फरार हो गया। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है। वहीं आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
शहर के बहोड़ापुर आंनद नगर निवासी फरियादी अभिषेक यादव ने पुलिस को बताया कि वहां अपने दोस्त रॉबिन शर्मा निवासी आनंद नगर बहोड़ापुर के साथ रात 10 बजे उसके दोस्त रोहित गुर्जर से मिलने महाराजपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर DH 148 में गए हुए थे। जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रोहित गुर्जर के घर के सामने पार्क मे रोहित गुर्जर उसके भाई मोहित गुर्जर के बीच किसी बात पर विवाद हो रहा था और दोनों एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे।
इस बीच अचानक मोहित उर्फ छोटू ने मां बहन की गंदी गालियां देते हुए अपनी थार गाड़ी से बंदूक निकाली और अपने भाई रोहित पर फायर कर दिया। गोली चलते ही रोहित वहां से अपनी जान बचाकर भाग गया, लेकिन उसके भाई ने बंदूक का मुंह अभिषेक और दोस्त रॉबिन शर्मा तरफ करके हाथ मे लिये बंदूक से फायर किया तो एक गोली रॉबिन के गाल माँ लगते हुए निकल गई, जिससे उसके गाल में खून निकलने लगा लगा। जब रॉबिन चिल्लाया तो उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल कर आ गए। तभी मोहित अपनी थार गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद अभिषेक अपने दोस्त रॉबिन को लेकर निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद घायल से मिलने अस्पताल पहुंची और पूछताछ के बाद फरियादी अभिषेक की शिकायत पर आरोपी मोहित गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


