लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पहले युवती से प्रेम संबंध बनाए, फिर उसे अलग-अलग शहरों में ले जाकर कई बार शारीरिक शोषण किया
ग्वालियर में एक युवती से युवक ने दोस्ती की फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।प्यार के इजहार के साथ-साथ हमेशा साथ रहने और शादी करने की कसमें भी खाईं।इसके बाद युवक ने एक दिन युवती के घर पहुंचकर उससे शारीरिक संबंध भी स्थापित कर लिए। इतना ही नहीं जॉब के लिए इंटरव्यू, कॉम्पिटिशन एग्जाम देने की कहकर उसे अपने साथ दिल्ली, नोएडा, मथुरा, आगरा, उज्जैन ले जाकर अलग-अलग स्थान पर कई बार शारीरिक शोषण किया।
जब युवती की दिल्ली में जॉब लगी तो आरोपी ने उसे नहाते समय नग्न होकर वीडियो कॉल करने के लिए कहा। जब युवती ने ऐसा किया तो आरोपी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।जब वीडियो से बदनामी हुई तो पीड़ित अपनी मौसी के साथ इंदरगंज थाना पहुंची और शिकायत की।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राजस्थान धौलपुर के कोटरा गांव निवासी 19 वर्षीय युवती ग्वालियर में इंदरगंज थाना स्थित खल्लासी पुरा में किराए पर रूम लेकर रह रही है।युवती कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रही है, जबकि जॉब भी करती है।साल 2024 में छात्रा की पहचान एक कार्यक्रम में गोविंद पुत्र भूरे पाल निवासी धनेला नूराबाद मुरैना से हुई थी।पहली ही नजर में दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया था। इसके बाद एक दूसरे के मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए। कुछ ही दिन में दोस्ती गहरी हुई और गोविंद ने युवती से कहा कि वह शादी करेगा तो सिर्फ उससे। 24 अप्रैल 2024 को जब युवती घर पर अकेली थी तो गोविंद पहुंचा और यहां उसके साथ शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद आरोपी, युवती को परीक्षा या जॉब के लिए इंटरव्यू दिलाने के नाम पर दिल्ली, नोएडा, मथुरा, आगरा व उज्जैन ले गया। यहां होटल में रखकर कई बार शारीरिक शोषण किया।लगातर वह अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म करता रहा है।कुछ दिन पहले जब युवती की दिल्ली में जॉब थी तो आरोपी ने उसे कॉल किया और वादा किया कि वह नहाते में उसे वीडियो कॉल करे।युवती ने नहाते में वीडियो कॉल किया तो आरोपी ने उसका पूरा गंदा वीडियो शूट कर लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा।युवती ने विरोध किया, तो उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया व युवती के फैमिली ग्रुप पर शेयर कर दिए।
घटना का पता उस समय लगा जब युवती की मौसी के पास उसका यह अश्लील वीडियो पहुंचा। इसके बाद पीड़िता ने गोविंद से इसका विरोध किया तो वह धमकाने लगा। परेशान युवती ने मंगलवार रात इंदरगंज थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व वीडियो वायरल करने पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


