लोकमतसत्याग्रह/प्रदेश के एकमात्र शासकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अब राहत भरी खबर आई है। लंबे इंतजार के बाद कॉलेज परिसर में नया पुरुष छात्रावास (हॉस्टल) बनने जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह भवन लगभग 7 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के एकमात्र शासकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। सरकार ने कॉलेज परिसर में नए छात्रावास (हॉस्टल) के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह हॉस्टल 7 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।
किराए पर हॉस्टल का संचालन
अभी तक कॉलेज में केवल छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा है, जबकि छात्र बाहर किराए के भवन में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। फिलहाल कॉलेज प्रशासन बावड़िया कलांन में किराए पर एक हॉस्टल का संचालन कर रहा है, जिस पर हर महीने लगभग 1 लाख रुपए का खर्च आता है। नए हॉस्टल के शुरू होने से यह खर्च पूरी तरह बंद हो जाएगा और संस्थान को सालाना करीब 12 लाख रुपए की बचत होगी। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, नया हॉस्टल 100 छात्रों की क्षमता वाला होगा
कॉलेज परिसर में ही मिलेगी सुविधा
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि हॉस्टल निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक छात्रों को बावड़िया कलां से कॉलेज आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। साथ ही संस्थान को भी हर माह किराए पर भारी राशि खर्च करनी पड़ती थी। हॉस्टल बन जाने के बाद छात्रों को कॉलेज परिसर में ही रहने की सुविधा मिलेगी और यह संस्थान के लिए भी आर्थिक रूप से लाभदायक होगा।
पहली बार मिलेगी ऐसी सुविधा
जानकारी के अनुसार, यह छात्रावास सरकारी होम्योपैथी कॉलेज में बनने वाला पहला समर्पित पुरुष छात्रावास होगा। इससे बाहर के जिलों से आने वाले विद्यार्थियों को भी बेहतर आवास और पढ़ाई का माहौल मिलेगा।


