लोकमतसत्याग्रह/घर के बाहर खेल रहा तीन साल का मासूम रितेश पाल अचानक लापता हो गया। यह मामला ग्वालियर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हो गई। लेकिन 28 घंटे बाद अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से एक तीन साल के बालक का कथित अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग रीतेश पाल की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। शनिवार दोपहर से लापता हुए बालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन गहरी चिंता में हैं।
मोहनपुर गांव में काली माता मंदिर के पास रहने वाली सपना पाल का बेटा शनिवार दोपहर करीब 12 बजे घर के बाहर खेल रहा था। लगभग 12:30 बजे जब सपना घर के बाहर आईं, तो उनका बेटा वहां नहीं मिला। आसपास तलाशने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। शाम तक मोहनपुर के ग्रामीणों ने बालक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। देर शाम परिजनों ने मुरार थाने पहुंचकर पुलिस को बालक के लापता होने की सूचना दी।
रात से जारी है पुलिस का अभियान
लड़के के अचानक गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और रात में ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिस स्थान पर सपना पाल रहती हैं, उसके सामने ही घना जंगल, ऊंची पहाड़ियां और बारिश के कारण बने ताल-तलैया मौजूद हैं। इन भौगोलिक चुनौतियों के कारण पुलिस हर संभावित कोण से बालक की तलाश में जुटी है।
तालाबों और गड्ढों की जांच कर रही टीम
पुलिस टीमें तालाबों और गड्ढों में जांच कर रही हैं, जबकि जंगल क्षेत्र का चप्पा-चप्पा सोमवार सुबह से छाना जा रहा है। गांव और पुलिस के करीब डेढ़ सौ लोग मिलकर बालक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस बच्चे के अपहरण की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है और इस पहलू पर भी जांच कर रही है।


