लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर के आनंद नगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। रात करीब एक बजे लगी इस आग में गोदाम में रखा लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान-टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और अन्य उपकरण जल गए हैं। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। लेकिन बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग की लपटें 20 फीट तक पहुंच चुकी थीं। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लगातार पानी डालकर लपटों को रोकने की कोशिश सफल रही। गोदाम का शटर और दीवार तोड़ने के लिए जेसीबी भी मौके पर बुलाई गई, ताकि अंदर तक पहुंचकर आग बुझाई जा सके।
दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आवश्यकता पड़ने पर दो अतिरिक्त दमकल भी रवाना की गईं। सात घंटे में टीमों ने लगातार प्रयास कर आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को लगभग 1:00 बजे आगे की लपटें काफी तेज हो गईं। आसपास के मकान में भी डर लगने लगा। इसलिए आसपास के सभी मकानों को खाली कर दिया गए। इसके साथ ही घरों में सो रही बच्चे महिला और लोगों को दरवाजे खोलकर बाहर निकल गया। आशंका है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट है, क्योंकि गोदाम में बिजली के तार खुले में पड़े हुए हैं। इस कारण बिजली की चिंगारी से इतनी आग भड़क गई है।


