फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े 30 अभ्यर्थी, पैराकमांडो के लिए 250 में से 45 का चयन
लोकमतसत्याग्रह/भारतीय सेना में फर्जी दस्तावेज लगाकर अग्निवीर बनने की कोशिश करने वाले 30 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। इन लोगों ने लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तक उत्तीर्ण कर ली। अंतिम चरण में जब इनके दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करवाया गया तो इनका फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। यह सभी अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके थे, इसके बाद अपनी उम्र छिपाकर फर्जी दस्तावेज बनवाए। जिसमें जन्मतिथि … Continue reading फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े 30 अभ्यर्थी, पैराकमांडो के लिए 250 में से 45 का चयन

