तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेला आज से:एक से बढ़कर एक उत्पाद लेकर आ रही हैं स्व-सहायता समूह की दीदियां
लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर के फूलबाग स्थित संभागीय ग्रामीण हाट बाजार 22 से 24 सितम्बर तक स्व-सहायता समूहों के उत्पादों से गुलजार होगा। तीन दिन यहां शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक हो रहे “आजीविका उत्पाद मेला” में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूह एक से बढ़कर एक उत्पाद लेकर आ रहे हैं। जिनमें रस्सी के झूले, पापड़, अचार, पेपरमेसी क्राफ्ट, आकर्षक परिधान, … Continue reading तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेला आज से:एक से बढ़कर एक उत्पाद लेकर आ रही हैं स्व-सहायता समूह की दीदियां

