ग्वालियर-जबलपुर में जियो ट्रू 5G सेवा लॉन्च:दोनों शहरों में 5G सेवा लॉन्च करने वाला जियो पहला ऑपरेटर

लोकमतसत्याग्रह/ मध्य प्रदेश के दो बड़े शहर ग्वालियर-जबलपुर में जियो ट्रू 5G सेवा लॉन्च करने का एलान रिलायंस जियो ने किया है। इसके साथ ही जियो देश के 72 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5G सेवा लॉन्च कर चुका है। जियो ट्रू 5G सेवा तेजी से लॉन्च हो रही है और अधिकतर शहरों में सिर्फ जियो की ही 5जी सेवा है। इससे जियो ग्राहकों को टेक्नोलॉजी के परिवर्तनकारी फायदे मिल रहे हैं।

प्रदेश के दोनों बड़े शहरों में जियो ट्रू 5G सेवा लॉन्च करने वाला जियो पहला ऑपरेटर है।प्रदेश के इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए जियो ने 2 और शहरों में अपने 5G नेटवर्क को मजबूत किया है। रिलायंस जियो अब प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 5G सेवा देने वाला पहला और एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। इससे पहले जियो इंदौर और भोपाल में भी ट्रू 5G सेवा लॉन्च कर चुका है।

जियो वेलकम ऑफर के साथ आमंत्रित करेगा जियो
आज से ग्वालियर और जबलपुर के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर ‘ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में 1 Gbps+ की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। लॉन्च के मौके पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि, ” हमें ग्वालियर और जबलपुर में जियो ट्रू 5G शुरू करते हुए खुशी हो रही है। जियो मध्यप्रदेश में टेलीकॉम ग्राहकों की पहली पसंद है और ये लॉन्च जियो की मध्यप्रदेश के लोगों के लिए प्रतिबद्धता को दिखाता है।
बेहतर टेलीकॉम नेटवर्क देने का गर्व है
जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हमें विश्व स्तरीय सुविधा और बेहतर टेलीकॉम नेटवर्क देते हुए गर्व है। जियो ट्रू 5G से मध्यप्रदेश के लोगों के लिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे। हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य सरकार और मध्यप्रदेश प्रशासन की टीम के आभारी हैं कि उन्होंने प्रदेश को डिजिटाइज करने के हमारे प्रयास में निरंतर सहयोग किया।
इंवेस्टर समिट को टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलेगा
जियो के इस लॉन्च से इंदौर में होने वाले आगामी 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलेगा। इवेंट में शामिल होने वाले डेलिगेट्स अब विश्व स्तरीय स्टैंडअलोन जियो ट्रू 5जी नेटवर्क के साथ व्यापक नेटवर्क क्षमता, जीबीपीएस में स्पीड और अल्ट्रा लो लेटेंसी का अनुभव कर सकेंगे।” जियो की दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर और तालुका में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने की योजना है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s