लोकमतसत्याग्रह/शहर के चौराहे व तिराहों पर लेफ्ट टर्न की बिगड़ी व्यवस्था की खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद पुलिस अफसर हरकत में आए। एएसपी ट्रैफिक मृगाखी डेका ने चौराहों पर बल तैनात कर लेफ्ट टर्न पर जाम लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
चौराहों पर लगे सिग्नल में लेफ्ट टर्न को ग्रीन करने के लिए भी स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों से डेका ने बात की। स्मार्ट सिटी लेफ्ट टर्न को रेड लाइट कर लेफ्ट टर्न का ट्रैफिक रोकने वाले सिग्नलों का सर्वे कर सुधार करेगी। डेका ने इसकी पुष्टि की है।
मंगलवार को पड़ाव, फूलबाग और गोला का मंदिर चौराहों पर ट्रैफिक बल ने निगरानी कर लेफ्ट टर्न पर वाहन रोककर जाम लगाने वालों को हटाया। इसके बाद भी कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम होने से लोग परेशान होते रहे।
बता दें कि पहले चौराहों पर सिग्नल लगने के बाद भी वाहन चालक रेड लाइट जंप कर चौराहा क्रॉस कर जाते थे। चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से ऐसे वाहन चालकों के ई-चालान बनाकर घर भेजे गए। ई-चालान जमा न करने वाले वाहन चालकों के घर पुलिस भेजकर वसूली भी की गई। इससे रेड लाइट जंप करने के मामलों में कमी आई है। यही व्यवस्था यदि लेफ्ट टर्न पर वाहन रोकने वाले चालकों के खिलाफ अमल में लाई जाए तो ट्रैफिक सुधरेगा।
