लोकमतसत्याग्रह/मुरैना जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर हरिओम पराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इस पर लोकायुक्त की टीम उनके ग्वालियर के गोले के मंदिर स्थित 21 कृष्णा अपार्टमेंट और मुरैना के शासकीय आवास पर सर्चिंग की थी। लोकायुक्त को 12.5 लाख नकद सहित लाखों के जेवर मिले हैं। इनके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना शहरों में एक जेल अधिकारी के परिसरों की तलाशी ली है और 12.5 लाख रुपये नकद और अन्य संपत्ति 100 गुना से अधिक उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से जब्त की है।
लोकायुक्त पुलिस उप अधीक्षक राघवेंद्र ऋषिश्वर ने बताया कि शिकायत के बाद लोकायुक्त विशेष पुलिस प्रतिष्ठान ने शनिवार को मुरैना जिला जेल में तैनात सहायक जेलर हरिओम पराशर के परिसरों की तलाशी ली और बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस को 12.5 लाख रुपये नकद, 12 लाख रुपये के आभूषण और जमीन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा, पाई गई संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 100 गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि जेलर के बैंक लॉकरों की भी जल्द जांच की जाएगी।
