लोकमतसत्याग्रह/शहर के मौसम में आए बदलाव की वजह से बिजली की खपत में चार लाख यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। यह खपत पंखे चलने की वजह से बढ़ी है। इस बढ़ोतरी का असर अब जेब पर पड़ने वाला है, क्योंकि कम खपत की वजह से एक लाख 30 हजार लोगों का बिल 100 रुपये से लेकर 409 रुपये तक आ रहा था, लेकिन अब पंखे चलने की वजह से बिजली बिल 150 यूनिट से ऊपर का आएगा, जिसकी वजह से मार्च में शहर के करीब 50 हजार उपभोक्ता अटल गृह ज्योति योजना से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि 150 यूनिट से एक यूनिट भी खपत बढ़ने पर पूरा बिल भरना पड़ेगा। बिजली कंपनी ने 150 यूनिट तक बिल में लोगों को राहत देने के लिए अटल गृह ज्योति योजना संचालित की है। जिन उपभोक्ताओं की खपत 30 दिन में 150 यूनिट रहती है, उन्हें सरकार की ओर से 569 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। यदि खपत 151 यूनिट हो गई तो पूरा 977.5 रुपये देने पड़ते हैं। नवंबर से फरवरी के तीसरे सप्ताह तक प्रतिदिन 30 से 31 लाख यूनिट चल रही थी। इस कारण एक लाख 30 हजार लोगों को सब्सिडी मिल रही थी। अब प्रतिदिन की खपत 34 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, खपत में और इजाफा होगा। पंखे, कूलर व एसी का लोड भी बढ़ेगा।
गर्मियों में आधा रह जाता है आंकड़ा
– गर्मियों में अटल गृह ज्योति योजना के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं की संख्या आधी रह जाती है। अप्रैल, मई व जून में 60 से 65 हजार लोगों को इसका लाभ मिलता है। शहर में यह लाभ भी उन लोगों को मिल पाता है जो बिजली की चोरी करके खपत को घटा देते हैं।
– इस बार गर्मियों में लोड 75 लाख यूनिट तक जाएगा। यह अप्रैल, मई व जून में जाने की संभावना है, क्योंकि इस दौरान भीषण गर्मी रहने वाली है।
फैक्ट फाइल
उपभोक्ता 2.85 लाख
11 केवी फीडर 223
वितरण ट्रांसफार्मर 6500
माह में 150 यूनिट से ऊपर खपत जाने पर उपभोक्ताओं को भरना पड़ेगा पूरा बिल
मौसम में ठंडक रहने से प्रतिदिन की खपत 30 लाख यूनिट थी, लेकिन मौसम में आए बदलाव की वजह से चार लाख यूनिट की खपत की बढ़ोतरी हुई है। तापमान बढ़ने पर खपत में और बढ़ोतरी होगी।
नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक सिटी सर्कल
