लोकमातसत्याग्रह/प्रदेश की बहनों के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना योजना लागू की है। जिसमें पात्र महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीना सरकार की ओर से पात्र हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में डाली जाने की योजना है। जिसको लेकर प्रदेशभर में लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के लिए फार्म भरने के लिए ई-केवाईसी (e-Kyc) की जा रही है।
जिसके लिए डबरा एसडीएम प्रखर सिंह ने मंगलवार की जनसुनवाई में डबरा अनुविभाग की सभी बहनों को लाडली बहना योजना के फार्म ई-केवाईसी किए जाने की बात कही है। साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वह आम लोगों को जानकारी उपलब्ध कराए ताकि महिलाएं योजना का लाभ ले सकें।
वहीं पर अनुविभाग के जनपद सीईओ अशोक शर्मा ने आज जनपद के सभी सचिवों की जनपद कार्यालय के सभागार में बैठक लेकर कल से शुरू होने वाले लाडली बहना योजना के ई-केवाईसी फॉर्म भरने के निर्देश बैठक में दिए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा है कि 13 मार्च से 18 मार्च 2023 तक जनपद के सभी रोजगार सहायक हड़ताल पर जाने से समस्या बड़ी है, अब इसकी जिम्मेदारी उन्होंने जनपद के सभी पंचायत सचिवों को दिए जाने की बात कही है।
