रिकरिंग डिपॉजिट में लगाएं पैसा या MF SIP में करें निवेश? कहां होगा मोटा मुनाफा, आप भी जान लें आज

लोकमातसत्याग्रह/सही जगह निवेश की गई पूंजी भविष्‍य में बड़ा मुनाफा देती है. आज पैसा लगाने के लिए कई तरह की स्‍कीम्‍स मौजूद हैं. लेकिन बेहतर मुनाफा पाने के लिए कहां निवेश किया जाए, ये एक बड़ा सवाल है. अगर आप मंथली बेसिस पर निवेश करना चाहते हैं तो आप रेकरिंग डिपॉजिट (RD) और म्‍यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Mutual Fund SIP) के जरिए पैसा लगा सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की तादात लगातार बढ़ रही है. आरडी में भी बहुत से निवेशक पैसा लगाते हैं. शॉर्ट टर्म के वित्‍तीय लक्ष्‍यों को हासिल करने का यह भी एक बढिया इनवेस्‍टमेंट टूल है.

होता यह है कि बात जब आरडी या म्‍यूचुअल फंड में सिप के माध्‍यम से पैसा लगाने की आती है, तो बहुत से निवेशक इन दोनों में से किसी एक का चुनाव करने में असमंजस में पड़ जाते हैं. म्‍यूचुअल फंड और आरडी, दोनों में ही सिप से निवेश किया जा सकता है, लेकिन फिर भी इन दोनों निवेश योजनाओं में कुछ अंतर है. आरडी में लगाया पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. वहीं, म्‍यूचुअल फंड में निवेश ज्‍यादा जोखिम भरा है. आइये आज इन दोनों के नफा और नुकसान को डिटेल में जानते हैं. और साथ ही यह भी समझते हैं कि दोनों में से आपके लिए कौन सा निवेश विकल्‍प ज्‍यादा फायदेमंद है.

आरडी : पैसा सुरक्षित, गारंटिड रिटर्न
रेकरिंग डिपॉजिट एक डेट इंसट्रुमेंट है. बैंक में एक साल से 10 साल की अवधि के लिए आरडी कराई जा सकती है. शॉर्ट टर्म में बड़ा फंड बनाने का अच्‍छा साधन आरडी को माना जाता है. आरडी में हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे जमा किए जा सकते हैं. यहां यह जान लेना चाहिए कि आरडी में निवेश पर न कोई टैक्‍स छूट मिलती है और न ही इससे मिला ब्‍याज टैक्‍स फ्री होता है. आरडी का लॉक-इन पीरियड होता है, इसलिए मैच्‍योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकालने पर बैंक शुल्‍क वसूलते हैं.

आरडी का रिटर्न महंगाई दर से कम ही होता है. आरडी में जमा 5 लाख रुपये तक पर डिपॉजिट इंश्‍योरेंस एंड गारंटी कॉर्पोरेशन की ओर से गारंटी मिलती है. यानि अगर किसी कारण बैंक डूब जाता है तो 5 लाख रुपये तक की राशि निवेशक को हर हाल में वापिस मिलेगी.

MF SIP : ज्यादा जोखिम, अधिक मुनाफा
म्‍यूचुअल फंड सिप काफी फ्लैक्सिबल होते हैं. निवेश के लिए आप दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक विकल्‍प का चुनाव कर सकते हैं. इक्विटी मार्केट में निवेश के लिए सिप सबसे बेहतरीन साधन है. अगर आप कम से कम 5 साल के लिए सिप करते हैं तो ही आपको बेहतरीन रिटर्न मिलेगा. एमएफ सिप में निवेश जोखिम भरा होता है तथा बाजार पर निर्भर करता है. इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. सिप को बंद करना और पूंजी विदड्राल करना आसान है. हां, इसमें रिटर्न काफी शानदार मिलता है. आमतौर पर मयूचुअल फंड का रिटर्न महंगाई दर से ज्‍यादा होता है. साथ ही आरडी और एफडी भी इसके रिटर्न के सामने नहीं टिकती.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s