CBSE ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया:ग्वालियर में सिंधिया कन्या विद्यालय ने किया टॉपर, नियति ने 99% अंक प्राप्त किए

लोकमतसत्याग्रह/सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार को 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। CBSE से संबद्ध 12वीं के स्कूलों का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा है। 12वीं के तीनों संकायों (हृयूमेनिटीज, काॅमर्स, साइंस) में SKV (सिंधिया कन्या विद्यालय) की लड़कियां अव्वल रही हैं। साथ ही ग्वालियर में एसकेवी की नियति अग्रवाल ने 99 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉप किया है। लड़कांे के मुकाबले लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं।

CBSE के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार की सुबह खुशियां लेकर आई। ठीक 10.40 बजे बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। इसी के साथ विद्यार्थियों ने पूर्व में करियर को लेकर बनाई गई योजना को पुख्ता कर लिया। घोषित परिणाम में एक बार फिर से शहर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सफलता पाने वाले विद्यार्थियों ने परीक्षा को लेकर बनाई गई रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जब तक वे 12वीं में पहुंचे तब तक कोविड के बादल छंट चुके थे। इसलिए स्कूल से लेकर कोचिंग सेंटर तक उन्होंने डटकर पढ़ाई की थी।उन्होंने इसे करियर के लिहाज से चुनौती माना।

वहीं विषय विशेषज्ञों का कहना है विद्यार्थियों का इंतजार और मेहनत रंग लाई है। शहर के12वीं में लगभग 7000 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 12वीं का इस बार परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा है। जिसे बेहतर माना जा सकता है। पिछले साल 2022 में यह 92 प्रतिशत रहा था।

SKV की इन छात्राओं ने किया अच्छा प्रदर्शनविद्यालय टॉपर्स

01 नियति अग्रवाल 99 प्रतिशतअंक02 प्रकृति जैन 97.6 प्रतिशत अंक03 ध्रुवी अग्रवाल 97.4 प्रतिशत अंक04 सनाह त्रिपाठी 97 प्रतिशत अंक05 प्रार्थना अग्रवाल 96.8 प्रतिशत अंक06 कशिश गर्ग 96.8% प्रतिशत अंक07 सानिया शकील 96.8 प्रतिशत अंक

साइंस टॉपर्स

01 प्रार्थना अग्रवाल। 96.8 प्रतिशत अंक से पास हुई हैं02 रिया अग्रवाल 95.4 प्रतिशत अंक से पास हुई हैं03 अनुष्का गुप्ता 90.8 प्रतिशत अंक

कॉमर्स टॉपर्स01 नियति अग्रवाल 99% अंक से पास हुई।02 ध्रुवी अग्रवाल 97.4 प्रतिशत अंक से पास हुई03 सनाह त्रिपाठी 97 प्रतिशत अंक से पास हुई

ह्यूमैनिटी टॉपर्स01 प्रकृति जैन 97.6 प्रतिशत अंक लाए02 सानिया शकील 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए03 आदया गुप्ता 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए04 लावण्या मित्तल 96.6 प्रतिशत अंक मिले हैं।

ग्वालियर के जतिन ने प्राप्त किया 97.6 प्रतिशत अंक, मां को दिया मदर्स डे का तोहफा

जतिन ने बताया कि उन्होंने सीबीएससी बोर्ड के कक्षा दसवीं में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.जिसमें विज्ञान विषय में उन्होंने शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस सफलता के पीछे उन्होंने अपनी मेहनत बताते हुए कहा कि उन्होंने इस बार एनसीईआरटी के पैटर्न पर तो तैयारी की ही थी. इसके साथ ही उन्होंने अवधारणा आधारित प्रश्न पर ज्यादा तैयारी की थी और ज्यादा से ज्यादा कांसेप्ट को अपने टीचर व सहयोगी के साथ समय-समय पर क्लियर किया था. इसके साथ ही उन्होंने अधिकांशत सैंपल पेपर्स को भी फॉलो करते हुए उन्हें समय-समय पर अभ्यास करते रहे. जिससे उन्हें अपने पेपर में आने वाले प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय नहीं लगा. क्योंकि सैंपल पेपर के माध्यम से उनकी गति में काफी सुधार हुआ था. और उनकी स्पीड काफी बढ़ गई थी. उन्होंने बताया कि जिन टीचर से उन्होंने प्राइवेट ट्यूशन लिया था. उन्होंने उन्हें टाइम मैनेजमेंट करना बहुत अच्छे से सिखाया था. जिसके माध्यम से समय पर भी पेपर में आने वाले सभी प्रश्नों को हल कर पाया

मातापिता का रहा सहयोग

जतिन ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे सबसे अधिक श्रेय उनके माता पिता का है, क्योंकि बिना माता-पिता के मोटिवेशन के शायद यह संभव न हो पाता. इसके अलावा माता-पिता द्वारा रखे गए उनके ख्याल और समय-समय पर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के चलते यह कार्य संभव हो सका. उनके माता-पिता समय-समय पर उनका उत्साहवर्धन भी करते रहते थे. ताकि हताशा उनके आसपास भी न पाए . इसके अलावा भी समय-समय पर मेरे पढ़ाई में भी मुझे गाइड करते रहे टाइम टेबल के हिसाब से मुझे कभी-कभी पढ़ाया भी करते थे ताकि मन में भटकाव की स्थिति उत्पन्न न हो.

मदर्स डे का सबसे बड़ा तोहफा दिया है मेरे बेटे ने

जतिन की मां सारिका अग्रवाल का कहना है कि बच्चे इतना अच्छा रिजल्ट लेकर आए हैं. यही गर्व की बात है और यही मेरे लिए मदर्स डे का भी सबसे अच्छा तोहफा है. अच्छा लगता है जब आपके बच्चे अच्छा काम करते हैं और जतिन के अच्छे मार्क्स के लिए सभी ने हमें बधाईयां भी दीं है परिणाम आने के बाद से ही बधाइयों का जो सिलसिला शुरू हुआ है अबतक नहीं थी है

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s