MUTUAL FUNDS -SIP निवेश पहली बार 15 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा

लोकमतसत्याग्रह/ म्युचुअल फंडों की सक्रिय इक्विटी योजनाओं में जुलाई के दौरान 7,600 करोड़ रुपये का शुद्ध‍ निवेश आया ,एसआईपी के जरिये निवेश साल 2021 से लगातार बढ़ रहा है और यह पहली बार 15,000 करोड़ रुपये के पार निकल गया।

AMFI के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) एनएस वेंकटेश ने कहा, म्युचअल फंडों में खुदरा निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी विभिन्न योजनाओं की श्रेणी में उत्साहजनक निवेश के तौर पर नजर आई। इस महीने का स्टार परफॉर्मर एसआईपी रहा है।

SIP के हुए कुल 6.8 करोड़ अकाउंट

एसआईपी के जरिए रिकॉर्ड निवेश जुलाई महीने के दौरान 33 लाख सक्रिय एसआईपी होने की खबर के बाद आया , जो अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है। अब भारत में एसआईपी के कुल खाते 6.8 करोड़ हो गए हैं ।

स्मॉलकैप फंडस एक बार फिर निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं और इनमे कुल 4,170 करोड़ रुपये का निवेश आया है वह भी तब जबकि कुछ फंड हाउस ने अपनी-अपनी स्मॉलकैप योजनाओं में एकमुश्त निवेश पर पाबंदी लगा दी है। पिछले महीने निफ्टी स्मॉलकैप -100 में करीब 10 फीसदी की उछाल देखा गया था ।

One thought on “MUTUAL FUNDS -SIP निवेश पहली बार 15 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा

Leave a comment