रेल यात्री ध्यान दें:10 ट्रेनें आज से 18 तक रद्द रहेंगी, डेढ़ दर्जन ट्रेनों का रूट बदलेगा, यात्री अब फिर करा रहे हैं टिकट बुक

लोकमतसत्याग्रह/झांसी से दतिया के मध्य तीसरी लाइन से काम के चलते कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इससे 10 ट्रेनों को 11 से 18 दिसंबर के बीच अलग-अलग तारीख में रद्द कर दिया गया है। वहीं डेढ़ दर्ज ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से संचालित किया जाएगा। अब यात्री दूसरी ट्रेन से टिकट बुक कर सफर करेंगे। हालांकि उन्हें वेटिंग का टिकट मिल रहा है। 16 और 17 दिसंबर को वीआईपी ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। इसके साथ ही झांसी-आगरा एक्सप्रेस आज से 17 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

भोपाल एक्सप्रेस में बजा फायर अलार्म

नई दिल्ली से चलकर भोपाल जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस में भोपाल एक्सप्रेस में बीत रात अचानक फायर अलार्म बजने लगा। इससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।

कोहरा काम के चलते 4 ट्रेनें देरी से पहुंची

कोहरे व अलग-अलग सेक्शन में काम चलने के कारण रविवार को 4 ट्रेनें 2 से 8 घंटे तक ट्रेनें देरी से ग्वालियर पहुंची। इससे कई यात्रियों के निर्धारित कार्यक्रम तक छूट जाएंगे। रविवार को चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्स. लगभग 8.30 घंटे, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्स. 1:42 घंटे, ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्स. 2:22 घंटे, निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्स. 2 घंटे देरी से ग्वालियर पहुंची

Leave a comment