लोकमतसत्याग्रह/महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी। सबसे ज्यादा भीड़ अचलेश्वर मंदिर, कोटेश्वर मंदिर और गुप्तेश्वर मंदिर पर रहती है। यहां ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। अचलेश्वर रोड पर तो गुरुवार रात 12 बजे से ही वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले 24 घंटे नो व्हीकल जोन रहेगी।
महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर में यह रहेगी ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था
- विजय स्तंभ से अचलेश्वर रोड और अचलेश्वर चौराहे से मंदिर की तरफ जाने वाले वाहन यहां नहीं आ सकेंगे।
- · इंदरगंज चौराहे से अचलेश्वर मंदिर होते हुए मांढरे की माता की तरफ जाने वाले वाहन इंदरगंज चौराहे से रोशनी घर रोड होते हुए जीवाजी क्लब महल गेट से जा सकेंगे।
- · मांढरे की माता से अचलेश्वर मंदिर होते हुए इंदरगंज चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन मांढरे की माता से शीतला सहाय चौराहा, राजपायगा तिराहा से हास्पिटल रोड होते हुए इंदरगंज चौराहे की तरफ जा सकेंगे।
- यह रहेगी पार्किंग
- अचलेश्वर मंदिर पर दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन उत्सव वाटिका, परिणय वाटिका, जीवाजी क्लब, छतरी के सामने मराठा बोर्डिंग में रख सकेंगे।
· कोटेश्वर मंदिर
- यहां जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन कोटेश्वर कालोनी स्थित माता मंदिर के पास वाहन रख यहां से मंदिर तक पैदल जा सकेंगे।
गुप्तेश्वर मंदिर
- गुप्तेश्वर मंदिर की ओर आने वाले भारी वाहनों को गुरुवार रात 12 बजे से ही प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था की गई है। यहां से मंदिर तक श्रद्धालु पैदी जाएंगे।
· सुरक्षा में रहेंगे 2 हजार जवान
- अचलेश्वर मंदिर, गुप्तेश्वर मंदिर, कोटेश्वर मंदिर, मार्कंडेश्वर मंदिर सहित शहर के शिव मंदिरों पर सुरक्षा में करीब 2 हजार जवान तैनात रहेंगे। यहां ट्रैफिक व्यवस्था में 150 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

