ग्वालियर में छह करोड़ से ज्यादा पेड़, इस बार तीन लाख पौधों की तैयारी

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में अगर पेड़ों की गिनती की जाए तो यह आसान नहीं होगा। प्रति हेक्टेयर वन विभाग की गणना के अनुसार ग्वालियर जिले के वनक्षेत्रों में छह करोड़ से ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं। यह पेड़ ग्वालियर के डेढ़ लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र पर लगे हुए हैं। वही इस बार वन विभाग तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाने की तैयारी है। इसकी तैयारी पिछले साल ही कर ली गई थी। गडढ़ों को खोदकर साइटें तैयार कर ली गईं हैं। वहीं ग्वालियर के वन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पेड़ों की बात करें तो यहां खैर, करवई और बबूल के पेड़ हैं। हरियाली सबसे ज्यादा घाटीगांव के वन क्षेत्रों में है। यहां ग्वालियर में विभिन्न संस्थानों से लेकर शासकीय परिसरों में हरे भरे पेड़ हैं वे 90 के दशक में लगाए गए पौधे थे जो पौधरोपण वन विभाग की ओर से किया गया था।

यहां बता दें कि हर साल वन विभाग की ओर से बड़े स्तर पर पौधराेपण किया जाता है। पौधरोपण की तैयारी एक साल पहले ही एडवांस में कर ली जाती है जैसे इस बार जहां तीन लाख पौधों का रोपण किया जाएगा वह साइट पहले ही गडढे खोदकर तैयार कर ली गईं थीं। वन विभाग की सोशल फारेस्ट्री टीम की ओर से पौधरोपण किया जाता है जिसमें विभाग के पूरे अमले का उपयोग होता है।

कत्था बनाने के काम आता है खैर का पेड़

खैर के पेड़ से कत्था बनाया जाता है, जो पान के साथ खाने के अलावा औषधि में भी उपयोगी है। इसलिए खैर की लकड़ी उपयोगी होने के साथ कीमती भी है। यही कारण है कि ग्वालियर अंचल में सबसे ज्यादा खैर के पेड़ हैं। इसके बाद करवई और बबूल के भी पेड़ बड़ी संख्या में है। ग्वालियर वन विभाग के पास एक लाख 56 हजार हेक्टेयर भूमि पर जंगल है। जिसमें 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर सौन चिरैया अभयारण्य है। करीब सवा लाख हैक्टेयर पर वन अमला पौधारोपण करने के साथ जंगली जानवरों की देखरेख करता है। अंडमान निकोबार में वन भूमि अधिग्रहण करने पर प्रदेश में उसकी दोगुना भूमि पर पौधारोपण किया जा रहा है। ग्वालियर में 1800 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण होना है। खैर के पेड़ वातावरण के लिए भी उपयोगी होते हैं।

आज पर्यावरण दिवस पर कई जगह कार्यक्रम

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पर्यावरण दिवस पांच जून को बीएसएफ टेकनपुर में वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण किया जाएगा। इसके साथ ही 72 दिनों तक चलने वाले पौधरोपण कार्यक्रम का आनलाइन शुभारंभ जस्टिस आनंद पाठक करेंगे। गांधी रोड पर वन विभाग की ओर से पांच सौ पौधों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही घाटीगांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

ग्वालियर जिले में इस बार पौधराेपण की तैयारी की जा रही है जुलाई के पहले सप्ताह से इसे शुरू कर दिया जाएगा। जिले में डेढ़ लाख हेक्टेयर से ज्यादा वन क्षेत्र है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न जगह कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

अंकित पांडेय, डीएफओ,ग्वालियर

Leave a comment