जमीन के लिए मांगा अभिमत:प्रदूषण रहित फर्नीचर, फूड क्लस्टर बनेंगे, रेलवे कोच फैक्ट्री को मालनपुर में लगाने की तैयारी, केदारपुर में क्लस्टर के लिए स्थान किया तय
लोकमतसत्याग्रह/शहरवासियों को चार बड़ी सौगात इस साल तक मिल सकती है। इसके लिए अलग-अलग विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिवपुरी लिंक रोड से सटे केदारपुर में फूड और फर्नीचर कारोबार के लिए क्लस्टर बनाए जाएंगे। यहां इंडस्ट्रीज लगाने वाले हर कारोबारी को अपनी यूनिट को प्रदूषण रहित रखना होगा। उद्योग विभाग द्वारा इस क्लस्टर के लिए सरकारी खाते की 19 हेक्टेयर जमीन मांगी … Continue reading जमीन के लिए मांगा अभिमत:प्रदूषण रहित फर्नीचर, फूड क्लस्टर बनेंगे, रेलवे कोच फैक्ट्री को मालनपुर में लगाने की तैयारी, केदारपुर में क्लस्टर के लिए स्थान किया तय

